Gharelu Upay : जब अचानक चक्कर आ जाएं | चक्कर आना और सिर घूमने का कारण व घरेलू उपचार



Vertigo अचानक चक्कर आना या सिर चकराना कोई मामूली लक्षण समझकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए. Vertigo किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते है. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डाॅक्टर से मिलकर जांच Vertigo treatment करवानी चाहिए.



Vertigo causes चक्कर आने के कारण

अक्सर लोग Vertigo सिर चकराने को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्हें इस बारे में गंभीरता से लेना चाहिए. Vertigo सिर चकराने के कई कारण Vertigo causes होते है.
हार्ट ब्लाॅक होना Heart block,
स्ट्रोक Stroke,
शुगर के गिरावट The decline of sugar,
ब्रेन टयूमर Brain tumor,
दिल का दौरा heart attack
ब्रेन हेमरेज  brain hemorrhage
आदि गंभीर बीमारी की शिकायत होने पर अचानक चक्कर आ सकते हैं.

एनीमिया Anemia,
शरीर में आॅक्सीजन की कमी,
 रक्तचाप का बढ़ जाना या गिर जाना,
थकान,
तनाव Tensionआदि Vertigo causes कारण से भी अचानक चक्कर आ सकते हैं.

अत्यधिक मानसिक तनाव, डर, दर्द, देर तक टी.वी. देखना, बेहद थकान, देर तक एक ही तरह से खड़े रहने से भी अचानक चक्कर आ सकता हैं.

खांसी cough के दौरे की वजह से शरीर के विभिन्न भागों से रक्त हृदय तक नहीं पहुंच पाने की वजह से भी अचानक चक्कर आ सकता हैं.

कई बार नींद से अचानक उठकर चलने पर भी चक्कर आ जाता है.

मधुमेह के रोगी Diabetic patients के रक्त में शर्करा की मात्रा कम हो जाने पर वह चक्कर खाकर गिर सकता है.



सुबह के वक्त अचानक चक्कर आने के पहले कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. 


जैसे हाथ पैर में कमजोरी,
शरीर के किसी हिस्से में झुरझुरी होना,
आंखों के सामने अंधेरा छा जाना,
बोलती बंद हो जाना,

ऐसे व्यक्ति को बेहद कमजोरी महसूस होती है. फर्श या जमीन हिलती-डुलती महसूस होती है. वह गिर जाता है. उसका शरीर पीला सा पड़ जाता हैं. शरीर पसीने से तरबतर हो जाता है. गिरने के बाद वह व्यक्ति कुछ देर के लिए बेहोश सा हो जाता है. उसके नाड़ी की गति धीमी पड़ जाती हैं. रक्तचाप Blood pressure नीचे गिर जाता है.

ऐसे में कभी-कभी मस्तिष्क के रक्त संचार ठीक से न पहुंच पाने की वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रौक होने की संभावना रहती है. बीमारी का सही-सही पता लगाने के लिए ब्लड, यूरिन, स्टूल टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की जरूरत पड़ती है।

सिर चकरा कर गिरे व्यक्ति को तुरंत डाॅक्टरी सहायता की आवश्यकता होती है. मरीज के पास से भीड़ हटा दें. मरीज के कपड़े ढीले कर दें. उसके जूते, जुराबें, टाई, शर्ट के ऊपर का बटन खोल दें. चेहरे पर हल्के पानी के छिटें मारें. मरीज को तुरंत होश आ जाएगा. होश में आने के बाद मरीज को ग्लूकोज का पानी, फल का रस पिलाएं. मरीज को होश न आने पर तुरंत हाॅस्पिटल ले जाने की व्यवस्था करें.

सुबह सिर में दर्द मिचली उल्टी तथा सिर में चक्कर महसूस करते हैं, तो बिना समय गंवाएं डाॅक्टर से मिलें. यह लक्षण ब्रेन टयूमर, मस्तिष्क के रक्त वाहिनी में खून जमने आदि के लक्षण हो सकते हैं. कान में आवाज गूंजने के साथ सिर चकराना, लेबिस्थिाइटिस (अंत कर्ण शोध) के लक्षण हो सकते हैं.

60 से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को सिर को हिलाने या ऊपर नीचे देखने पर सिर चकराने लगे तो सरवाइवल ऑस्टियो अर्थराइटिस की शिकायत हो सकती हैं. सिर चकराने के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत विधिवत डाॅक्टरी जांच करवानी चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ