डार्क सर्कल


- डार्क सर्कल को दूर करने के लिए किसी भी रसायनिक सौंदर्य प्रसाधन की बजाए आलू के स्लाइज रगड़े आलू में पाये जाने वले एंजायम कालेपन को दूर करते हंै.
- अंगूर को मसल कर चेहरे पर लगाएं रखें. बीस मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. यह सभी प्रकार के त्वचा को पोषण देता है और अच्छे से सफाई करता है. अंगूर त्वचा में कसावट लाती है और रंग भी निखारता है.
- एलोवेरा सनबर्न से झुलसी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.
 - टमाटर में पाये जाने वाले तत्व एंस्ट्रीजेंट का काम करते हैं. यह त्वचा में कसाव लाते हैं. और रोम छिंद्रों को बंद करते हैं.
- हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होने के साथ-साथ यह त्वचा के स्निग्धता को कायम रखता है.
- गुलाब में एस्ट्रीजेंस के गुण होते हैं. जो त्वचा की तैलीयता का कम करता है. यह एक अच्छा स्कीन फ्रेषनर भी है. यह त्वचा की सतह पर रक्त संचार बढ़ाता है. गुलाब कुदरती ठंडक और ताजगी भी प्रदान करता है.
 - पपीते में पाया जाने वाला एंजाइम झाइयों को समाप्त करता है.
 - तरबूज त्वचा पर आक्सीजन और ठंडक देकर ऊर्जा प्रदान करता है.
 - नीबू ब्लीच का काम करता है.
 - संतरा अच्छी किस्म का माष्चराइजर और फेसपैक है.
- केला डेड सेल की सफाई कर त्वचा में कसावट लाता है.
- पपीते के पीस को त्वचा पर रगड़े. इसमें मौजूद एन्जाइम त्वचा के ऊपर ेह मृत कोषिकाओं को आसानी से हटा देती है. त्वचा पर से मृत कोशकाओं के हटने से त्वचा न केवल साफ नजर आती है. बल्कि नई त्वचा कोशिकाओं का निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ