चावल : एक चुटकी चावल में छुपी है अमीरी



एक चुटकी चावल में छुपी है अमीरी

हलो फेंडस,

आज में टोना-टोटका में चावल के बारे में बता रही है. आपको शायद पता ही होगा की संसार में चावल ही वह वस्तु है जिसके सही उपयोग से हमारे बिगड़े काम सवर जाते हंै.

यानी एक चुटकी चावल में छुपी है अमीरी.

चावल यानी अक्षत को हमारे ग्रंथों में सबसे पवित्र अन्न माना गया है. पूजा पाठ में किसी सामग्री की कमी रह जाने पर उस सामग्री का स्मरण कर चावल चढ़ाया जाता है.

हर तरह की पूजा सामग्री सभी भगवान को नहीं चढ़ाएं जाते हैं. जैसे तुलसी को कुंकु, शिव को हल्दी, दुर्गा को दुर्वा, गणेश को तुलसी आदि. केवल चावल ही एक ऐसी सामग्री है जो हर देवी-देवताओं को बिना किसी विधि विधान के भी चढ़ा सकते हैं.

भगवान को चावल चढ़ाने का अभिप्राय यह है कि हमारी पूजा अक्षत (चावल) की तरह पूर्ण हो. हमारे प्रत्येक कार्य पूर्णतः ऐसी हो, उसका फल हमे परिपूर्णतः व शान्ति प्रदान करें.

चावल से जुड़ी कुछ खास बातें

- भगवान को चावल चढ़ाते समय ध्यान रखें, चावल टूटे हुए न हो. मतलब चढ़ाएं जाने वाले चावल साबूत यानी अखंडित हो, जो चावल चढ़ाएं वह साफ, स्वच्छ व शुद्ध होना चाहिए.

- प्रतिदिन भगवान को पांच दाने चावल चढ़ाने से घर में उन्नति होती है.

- शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से शिवजी अति प्रसन्न होते है.

- अन्नमाता की प्रतिमा पर चावल चढ़ाने पर जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

- भगवान को चावल के साथ कुंकु व हल्दी लगा कर चढ़ाने से नाम व यश की बढ़ौतरी होती है.

- पूरी श्रद्धा से रोजाना अपने ईष्ट देवता को चावल अर्पित करने से अमीरी आपके पास आती है.

- चावल को कभी भी पैर से नहीं कुचलना चाहिए. इससे नुकसान होता है.

- घर पर भगवान को चढ़ाएं जाने वाले चावल को एक जगह जमा करके रखें इसे पोटली में बांध कर नदी में बहा दें.

- भगवान को चावल चढ़ाते समय 

‘अक्षता श्र्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाता।

सुशाभिताः मया निवेदिता भक्तयाः गृहाण परमेश्वर।।

मंत्रो चारण करें. यह धन के अभाव को दूर कर अमीर बनाता है.

फ्रेंडस आपको यह वीडियो पसंद आएं तो लाई करें, अपने दोस्तों को शेयर करें और सब्रकाइब जरूर करें. ताकि टोना-टोटका से संबंधित अन्य वीडियो आप तक आसानी से पहुंचते रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ