टिप्स फार यू ओर लिप्स

टिप्स फार यू ओर लिप्स


 
- होंठों पर कभी भी सीधे लिपिस्टिक न लगाएं. क्योंकि कई बार होंठों के फटे होने एंव कालेपन के कारण लिपिस्टिक सही प्रभाव नहीं छोड़ पाती हैं.

- होठों पर लिपिस्टिक लगाने से पहले वैसलिन (अगर होंठ फटे हुए हो), फाउंडेशन (यदि ड्राई होंठ हो), टेलकम पाउडर (यदि होंठ ब्लैंकनेस लिए हो) लगाएं.

- लिपिस्टिक लगाने के पहले लिप लाइनर से होंठों की आउटलाइन बनाएं. फिर लिपिस्टिक लगाएं.

- लिप लाइनर उसी शेड का लगाए जिस शेड की लिपिस्टिक लगानी है.

- लिप लाइनर और लिपिस्टिक मैचिंग लगाने से लिप लाइनर द्वारा बनाई गई गहरी आउट लाइन दिखाई नहीं देगी.

- लिपिस्टिक लगाने के बाद उन्हें ब्लाट भी करें. यानी अतिरिक्त लिपिस्टिक को    साफ करने के लिए टिशू पेपर लेकर उसे अपने होंठों के बीच दबाएं.

- लिप ग्लास का प्रयोग करने से लिप लाइनर द्वारा बनाई आउट लाइनर को कुछ कम गहरा दर्शाया जा सकता है.

- लिप ग्लास को होंठों के मध्य में लगाएं. यह होंठों को चमक प्रदान करेंगा.

- मैट लिपिस्टिक सीधा न लगाएं. इससे होंठ ड्राई लगते है. पहले चैपस्टिक लगाएं और फिर मैट कलर लगाएं.

- ईवनिंग में स्पेशल इफेक्ट्रस के लिए शियर लिप ग्लास (सिल्वर या गोल्ड)लिपिस्टिक लगाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ