gharelu conditioner / बालों के लिए कंडीशनर

                                


अक्सर शैम्पू के बाद बालों को मनपसंद स्टाइल में संवारना मुश्किल होता है। वे हवा में इधर-उधर लहराते रहते है। आखिर ऐसा क्यों होता है।
 क्योंकि शैंपू करने से बालों में ऋणात्मक विधुत आवेश प्रवाहित होने लगता है जिससे बाल एक-दूसरे से दूर भागते हैं। शैम्पू के बाद कंडीशनर करने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
 इसके साथ ही कंडीशनर में मौजूद तत्व बालों का पी. एच. संतुलन को बनाएं रखता है जिससे बाल आकर्षक घने और चमकदार बने रहते हैं।
कंडीशनर से फायदा तभी हो सकता है जब बालों की प्रकृति के अनुसार उसमें कंडीशनर का उपयोग किया जाए। क्योंकि बालों की कई प्रकृति होती है जैसे सामान्य बाल, शुष्क व रूखे बाल, तैलीय बाल। आइए देखते है बालों की प्रकृति के अनुसार कौन से कंडीशनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ