5 हजार में घर से शुरू करें साॅफ्ट टाॅय का बिजनेस : Top Business Tips

                               

साॅफ्ट टाॅय यानी मुलायम कपड़ों से बने खिलौने. साॅफ्ट टाॅय की काफी डिमांड है जिसके चलते साॅफ्ट टाॅय का बिजनेस काफी इंकम देने वाला बिजनेस बन गया है. यह ऐसा बिजनेस है जिसे कम पढ़ेंलिखें लोग भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं. साथ ही इसे शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती.
 एक दशक पहले तक साॅफ्ट टाॅय का काम काफी सीमित था. इसकी वजह थी इस बिजनेस पर बड़ी कंपनियों का एकाधिकार था. साॅफ्ट टाॅय काफी मंहगें बिकते थे. जब से छोटी कंपनियों ने साॅफ्ट टाॅय बनाना शुरू कर दिया तब से साॅफ्ट टाॅय की डिमांड हर वर्ग के लोगों में बढ़ने लगी है.
आज न सिर्फ बच्चों के खेलने के लिए बल्कि घर को सजाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. घर के शो केस हो या कार, रंग-बिरंगे मुलायम खिलौने इनकी शोभा बढ़ा रहे हैं. बच्चे तो बच्चे बड़े भी साॅफ्ट टाॅय को पसंद कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ