mini bank kaise khole Top Business Tips

                                                        
 फ्रेंड्स, आप पढ़े-लिखे है, बेरोजगार है, अपना काम करना चाहते है, नौकरी करना चाहते है तो आप भी अपने घर पर मिनी बैंक खोलकर हर माह हजारों रूपयों की कमाई कर सकते हैं. मिनी बैंक खोलने का मौका प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बैंक खोलने पर आपकों बैंक से हर माह सैलरी भी मिलेगी.
बैंक के लिए कस्टमर सर्विस संेटर खोलने के लिए बैंक आपको 1.25 लाख रूपए लोन देगी जिससे आप 50 हजार में 2 व्हीलर, 50 हजार में कंप्यूटर या लैपटाॅप, प्रिंटर स्क्रेनर तथा वर्किग कैपिटल पर 25 हजार खर्च कर सकते हैं.
बड़े शहरों में हर वार्ड के आधार पर मिनी बैंक खोले जा रहे हैं जबकि गांव में पंचायत व गांव के एरिया के हिसाब से बैंक मित्र और कस्टमर सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ