Top Business Tips अनार की खेती/भगवा अनार की खेती

 
भगवा वैरायटी की डिमांड सबसे अधिक है. यह आकार में बड़े होते है. इनका स्वाद दूसरे अनारों की तुलना में ज्यादा अच्छा, रसीला, और सुर्ख रंग के होते है. भगवा वैरायटी के पौधे सालभर में तैयार हो जाते है और इससे साल में दो बार फसल ले सकते है. एक पौधा कम से कम 30 से 40 किलो की उपज देता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ