फूलों की खेती करने वाले किसान भाई रजनीगंधा की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. रजनीगंधा एक खुशबूदार फूल है, जो भारत में हर राज्यों में, हर गाँव में पाया जाता है। रजनी गंधा की फसल से होने वाले आमदनी की बात करें तो इससे 2 लाख रूपए से 3 लाख रूपए स्पाईक प्रति हेक्टर या 15 टन से 20 टन लूज फ्लावर और 15 टन से 20 टन प्रति हेक्टर बल्ब तथा लेट्स अतिरिक्त आमदनी के रूप में प्राप्त किए जा सकते है.
0 टिप्पणियाँ