गांव में ढ़ेर सारे रोजगार भरे पड़े है. लोग उस ओर ध्यान नहीं देते हैं. और काम की तलाश में अपना गांव घर, खेत सबकुछ छोड़छाड़ कर शहर आ जाते है. गंाव में कई प्रकार के फलों की खेती की जा सकती है. फलों की खेती जैसे केला, अमरूद, जामून, आंवला, पपीता, नारियल, संतरा, मौसब्बी, सहतूज, नींबू की खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते है.गांव में रहने वाले जिनके पास कम उपजाऊ भूमि है या जिनके पास खेती की जमीन बहुत कम है वे लोग फलदार वृक्ष लगाकर कमाई कर सकते हंै.
0 टिप्पणियाँ