Grameen Business गांव में करे नीम का बिजनेस, कमाई करोड़ो में

गांव में करे नीम का बिजनेस, कमाई करोड़ो में


नीम के फायदे के बारे में हर किसी को पता होने के बाद भी इसी उपयोगिता पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि आज नीम आधारित औषधियों और सौंदर्य प्रसाधन के अनके उत्पादन विदेशी बाजार में बिक रहे है.
नीम का पेड़ बहुउपयोगी है. इसकी पत्ती, फल, डंडियो और छाल हर चीज फायदेमंद होती है. इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन ये उतना ही गुणकारी भी है. चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे प्राचीन चिकित्सा ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है. नीम की एक पत्ती में 150 से अधिक रासायानिक गुण होते है. नीम के बीज जिसे निम्बौली कहा जाता है उसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

नीम का हर हिस्सा उपयोग में लाया जा सकता है. इसके द्वारा कीटनाशक, फफंूद नाशक, उर्वरक आदि तैयार किए जाते हैं. इसके अलावा बुखार, मलेरिया, गर्मनिरोध, सौंदर्य प्रसादन, क्रीम, तेल, साबुन आदि भी बनाएं जाते हैं.

पिछले कुछ सालों में खादी ग्रामोद्योग ने नीम के उत्पाद पर गंभीरता से ध्यान दिया है. नीम से तैयार उत्पादन का व्यापार करना चाहते है तो यहां से ट्रेनिंग लेकर नीम से संबंधित उत्पाद तैयार कर सकते है. इनके अलावा अनेक प्रायवेट कंपनियां नीम के पत्ते, नीम का पानी, नीम तेल, निम्बौली आदि भी खरीद रही है.

ऐसे में गांव में नीम की फार्मिंग करना काफी फायदे का बिजनेस है. नीम की फार्मिंग में बहुत अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इससे कई गुणा अधिक कमाई की जा सकती है.



 यदि आप नीम की फार्मिग नहीं करना चाहते है तो दूसरे किसानों से नीम के पत्ते, निम्बौली, छाल आदि की खरीददारी करके उन्हें प्रायवेट कंपनियों को बेच कर भी कमाई कर सकते है. 

नीम से तैयार आॅगेर्निक खाद की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आप गांव में रहकर नीम से खाद तैयार करके किसानों को बेच सकते है.

किसान भाई चाहे तो नीम से तैयार नीम तेल, नीम पत्ते, निम्बौली, छाल, आॅगेनिग खाद, आदि को आॅनलाइन के माध्यम से भी बेच सकते है. 

नीम के तेल से सौंदर्य प्रसाधन जैसे क्रीम, फेशवाश, साबुन, स्किन एण्ड हेल्थ आॅयल आदि तैयार किए जाते है. आप नीम का तेल सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी और दवा कंपनी को बेच सकते है.

मार्केट में नीम का तेल डेढ़ से दो सौ रूपए लीटर तथा उसकी खल्ली डेढ़ से दो हजार रूपए कुंटल बिक रहे है.
अब आप को पता चल गया है कि नीम कड़वा भले ही है लेकिन यह लोगों के जीवन में मिठास घोल देता है. आप गांव में रहकर नीम की फार्मिग करके, या नीम से तैयार प्रोडेक को बेच कर सालाना लाखों रूपए की इनकम कर सकते है. 

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप खादी ग्रामोद्योग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. यहा क्लिक करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ