Heart Attack : हार्ट अटैक के लक्षण और कारण, एक माह पहले से ही नजर आते हैं लक्षण


हार्ट अटैक: एक माह पहले से ही नजर आते हैं लक्षण


पिछले कुछ समय से लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है. जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां लोगों में उत्पन्न हो रही है. जिनमें हार्ट की समस्या भी शामिल है. हार्ट की बीमारी की ओर ध्यान न देने की वजह से विश्व में प्रतिवर्ष 30 प्रतिशत यानी दो करोड़ से अधिक लोगों की मौते हार्ट अटैक की वजह से होती है.
हार्ट अटैक कभी भी आ सकता है. हार्ट अटैक अचानक होता है लेकिन आप यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसके लक्षण लगभग एक माह पहले से ही दिखाई देने लगते हैं.

अटैक आने से लगभग एक माह पहले शरीर में होने वाले परिवर्तन और लक्षणों पर यदि ध्यान दिया जाएं तो हार्ट अटैक से बचा जा सकता है.

आइये जानते हैं ऐसे कौन से लक्षण है जो हार्ट अटैक आने के पहले नजर आते हैं.

सीने में असहजता महसूस करना 


अक्सर लोग सीने में असहजता महसूस करने पर उस ओर ध्यान नहीं देते हैं. सीने में असहजता महसूस करना दिल के दौरे के लिए जिम्मेदार लक्षणों में से एक है. सीने में होने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, सीने में दबाव या जलन महसूस करना, इनके अलावा सीने और उसके आसपास कुछ परिवर्तन या असहजता महसूस करने पर तुरंत डाक्टर को दिखाना चाहिए. यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.

थकान महसूस करना 


बहुत अधिक थकान यानि दो कदम चलने पर काफी थकान महसूस करना, उठने-बैठने पर भी थकान महसूस होना ऐसे लक्षण दिखाई देने पर सावधान हो जाएं यह हार्ट अटैक की दस्तक हो सकती है.
रात में अच्छी नींद लेने के बाद भी दिन में सुस्ती, आलस्य, नींद जैसी शिकायत महसूस होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते है. रक्त में कोलेस्ट्रोल की वजह से हृदय की धमनियां संकुचित हो जाती है. ऐसे में हृदय को अधिक काम करना पड़ता है जिसकी वजह से हृदय बूरी तरह से थकने लगता है.

चक्कर आना 


चक्कर को अक्सर लोग शारीरिक कमजोरी समझ कर नजर अंदाज कर जाते हैं. ऐसा कभी ना करें अक्सर चक्कर आने पर तुरंत डाक्टर को दिखाएं. हृदय में रक्त संचार ठीक तरीके से ना होना तथा उसे पूरी तरह से आॅक्सीजन न मिल पाने की वजह से अक्सर चक्कर आने लगते हैं.
चक्कर के साथ सिर में भारीपन, उंघना जैसे समस्याएं दिखाई देने पर हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार व गंभीर लक्षण है. ऐसे में जरा सी लापरवाही प्राणघातक हो सकती है. देर ना करें तुरंत डाॅक्टर से सलाह लें.


सांस लेने में तकलीफ 


सांस लेने में काफी तकलीफ होना हार्ट अटैक आने के प्रमुख लक्षणों में से एक हैं. जब दिल अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता है तब उसे आॅक्सीजन की अधिक आवश्यकता होती है. ऐसे में आॅक्सीजन की कमी से सांस फूलने लगती है. ऐसे लक्षण को बिलकुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए.

शरीर में सूजन आना 


शरीर में सूजन आना हार्ट के प्राब्लम की ओर संकेत करते हैं. जब दिल को शरीर के आतंरिक अंगों को रक्त पहुंचाने में दिक्कत होती है तो शरीर में सूजन आ जाती है. इसका असर खास कर पैरों, तखनों तथा पूरे शरीर में सूजन के रूप में दिखाई देते हंै. ऐसे में रोगी के होंठ नीले दिखाई देते है. इन लक्षणों को देखते ही सचेत हो जाना चाहिए. तुरंत डाक्टर से मिलें ताकि समय रहते इलाज शुरू हो सके.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ