Grameen Business | ग्रामीण बिजनेस
इस ब्लाॅग के माध्यम से हम गांव में शुरू किए जाने वाले बिजनेस, आधुनिक खेती, पशु-पक्षी पालन, मालो की खरीदी, और बिक्री आदि के बारे में जानकारी देते है.
आज हम जानकारी दे रहे है गांव में कौन-कौन से बिजनेस किये जा सकते है.
आज गांव में ऐसे बहुत से बिजनेस उपलब्ध हो गए है, जिन्हें आप गांव में रह कर सकते हैं.
यहां ऐेसे कुछ खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है, जिन्हें गांव में रहकर कर बड़ी आसानी के साथ कम पैसों में किया जा सकता है. और प्रतिमाह हजारों रूपए की कमाई कर सकते हैं.
मुर्गी पालन
आज देशी मुर्गी की काफी डिमांड है.
फार्म की मुर्गी की बजाएं लोग,.. देशी मुर्गी लेना अधिक पसंद करते है.
देशी मुर्गी न मिलने की वजह से वे मजबूरी में फार्म की मुर्गियों का इस्तेमाल करते हैं.
देशी मुर्गी की कीमत,... फार्म की मुर्गीयो की तुलना में अधिक होती है.
देशी मुर्गी की बिक्री के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी.
आपका गांव यदि शहर या कस्बे के आसपास है तो व्यापारी स्वयं ही आकर इसे खरीद लेगें.
इस बिजनेस में मेहनत भी कम होती है और कमाई भी काफी अच्छी होती है.
दूध डेयरी का बिजनेस
गांव में दूध डेयरी का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है.गांव में जगह होने की वजह से दो, चार गाय या भैंस रखकर दूध का बिजनेस अच्छी तरह से कर सकते हैं. दूध की डिमांड होने की वजह से इसे आप आसपास के गांव कस्बों आदि में बेच सकते हैं.
दूध के साथ आप अन्य डेयरी प्रोडेक्ट जैसे दही,.. मठ्ठा,.. पनीर,.. घी आदि भी बेच सकते हैं.
गाय भैंस का दूध ही नहीं बल्कि उससे प्राप्त गोबर को भी बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है.
गोबर से कंडे बनाकर भी बेच सकते हैं.
गोबर से जैविक खाद तैयार करके आप खेतो में डालने के लिए किसानों को बेच सकते हैं.
सब्जी का बिजनेस
मार्केट में सब्जी की काफी डिमांड है.गर्मी, सर्दी, या बरसात, कोई भी मौसम हो मार्केट में सब्जी की डिमांड बनी रहती है.
शहरों में सब्जी की पूर्ति गांवों से ही होती हैं.
आप गांव में रहकर सब्जी का बिजनेस करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
गांव में छोटे किसानों से सब्जी खरीद कर आप शहरों में लेजाकर बेच सकते हैं.
आप चाहे तो सब्जी को मंडी में बेच सकते है या फिर रिटेल में छोटे-छोटे सब्जी वालो को सब्जी की सप्लाई दे सकते हैं.
फूलों की खेती
सब्जी की तरह फूलों की डिमांड भी बारह महिने रहती हैं.शहरों में फूलों की काफी डिमांड है. शहरों में फूलों की जितनी डिमांड है उतने फूल मार्केट में नहीं आते है.
जिसकी वजह से फूलों के रेट दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं.
फूलों की मांग को देखते हुए गांव में रहकर फूलों की खेती करना एक अच्छा बिजनेस हैं. इससे आपको बारह
महीने अच्छी कमाई होगी.
आजकल शहरों में देशी ही नहीं विदेशी फूलों की डिमांड भी बढ़ रही है.
विदेशी फूलों की कीमत देशी फूलों से कई गुणा अधिक होती हैं. गांव में देशी और विदेशी फूलों की खेती करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
मछली पालन
गांव में रहकर आप मछली पालन कर सकते हैं.
गांव में कई छोटे-छोटे सरकारी और गैरसरकारी तालाब होते हैं.आप इन तालाब को किराए पर लेकर मछली पालन कर सकते हैं.
स्वयं की जमीन है तो आप उसमें तालाब का निर्माण करके भी मछली पालन कर सकते हैं.
मछली पालन को एक बिजनेस के तौर पर करने के लिए आप इसकी प्रशिक्षण ले सकते हैं.
सरकार द्वारा समय-समय पर विशेष प्रोग्राम के अंतर्गत मछली पालन की प्रशिक्षण देती है.
तालाब में ऐसी मछलियां पाले जिसकी संख्या तेजी से बढ़ती है और उनका वजन भी तेजी से बढ़ता हो.
मछली पालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के मत्स्यस विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं.
मुझे उम्मीद है आपको लेख पसंद आया होगा. और अधिक जानकारी के लिए कंमेट बाॅक्स में लिखें.
होगी. इसे लाईक करें. और अपने दोस्तों को शेयर करें.
कोई नई जानकारी चाहिए तो कमेंट बाॅक्स में लिखें
0 टिप्पणियाँ