kheti badi : बांस की खेती, एक बार उगाएं 50 साल तक कमाएं

बांस की खेती : एक बार उगाएं 50 साल तक कमाएं





आज हम जानकारी दे रहे है बांस की खेती के बारे में. बांस को ग्रीन सोना भी कहा जाता है.
बांस को कही भी आसानी से उगाया जा सकता है. एक बार बांस लगा देने पर इसके अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. बांस का पेड़ एक बार लग जाने पर वह 30 से 50 साल तक बांस देता रहता है. बांस पर तेज गर्मी, ठंड, बरसात, तूफान, बांढ़ आदि का प्रभाव भी नहीं पड़ता है.
विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टर में 6 लाख 25 हजार पौधे उगाए जा सकते हैं. और प्रतिवर्ष एक भिर्रा में 10 से 15 बांस तैयार हो जाता है. 3 साल के बाद बांस काफी मजबूत हो जाते है. एक हैक्टर भूमी में बांस लगाकर 5 से 7 लाख रूपए प्रतिवर्ष कमाएं जा सकते है.




देश में राष्ट्रीय बांस मिशन प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत बांस उत्पादन, बांस की चीजों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत बांस की खेती तथा इससे बनी चीजों को तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है. कुछ क्षेत्रों में बांस की खेती के लिए जमीन व अनुदान भी दिया जा रहा है.
इस बारे में और अधिक जानकारी आप अपने क्षेत्र के ब्लाक अधिकारी से ले सकते हैं. या अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय कृषि वानिकी एवं बांस मिशन से सम्पर्क कर सकते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ