Health Quotes | Health Sayings and Health Quotes | स्वास्थ्य उपयोगी कहावतें

Health Sayings and Health Quotes  | स्वास्थ्य उपयोगी कहावतें


ग्रामीण अंचलों में रोगों के इलाज के लिये अनुभव और लोक व्यवहार पर आधारित कहावतों Health Quotes के रामबाण नुस्खों का इस्तेमाल आज भी किया जाता है। यह सभी Health Quotes नुस्खें, सस्ते, सरल, सुलभ और बड़े ही कारगार होते हैं। बानगी के तौर पर Health Quotes देख सकते हैं।


एक मामूली जुकाम के लिये पूरे दुनिया के डाक्टर इलाज की खोज में लगे हुये है। अभी तक सही निदान नहीं निकाल पाये हैं। वहीं हमारे बुजुर्ग ने जुकाम दूर करने का कारगर उपाय बहुत पहले ही खोज लिया था।

जुकाम common cold से बचे रहने की तरकीब कहावत में common cold medicine इस तरह बतायी गई है:- 

यदि अभिलाषा हृदय की,
कबहू न होय जुकाम,
पानी पीजे नाक से पहुंचाये आराम।

यदि जुकाम की वजह से सिर दर्द हो रहा है तो:-
खड़िया संग मिलाये, लाल दवा को पीस।
सूंघे छींक आये, एक नहीं दस बीस।

सूखी खांसी Dry cough एक परेशानदायक व कष्ट कर रोग है। इसके लिये कहावत Health Quotes में बहुत ही सरल व लाभदायक Dry cough medicine बतायी गयी है - 


इमली की पत्ती हरी, रत्ती हींग मिलाय।
सैंधा नमक मिलाय के, काढ़ा ले बनाय।
जब चैथाई जल रहे, गर्म-गर्म पी जाय।
यह विधि कुछ दिन पिये, सूखी खांसी भाग जाय।


दूसरी विधि देखें:-

काली मिर्च महीन पिसावे,
आम पुष्प और शहद मिलावे।
चटनी भोजन पूर्व ही खाय,
सूखी खांसी झट मिट जाये।

रात में अचानक होने वाले पेट दर्द stomach pain के लिये stomach pain medicine :-

तोला गुड़ प्राचीन लें,
चूना माशा चार।
दोऊ मिला के खाइये,
दे उदर दर्द निकार।

Tooth Related Problems दातों की किसी भी समस्या के लिये:-

अरू छिलका बादाम का,
दीजै खूब जलाय।
पीपरमिन्ट कपूर संग,
मंजन लेऊ बनाय।

इस मंजन को सुबह-शाम दांतों और मसूढ़ों में लगाने से दांतों के समस्त रोग दूर हो जाते है।

नाक में समस्या होने पर:-
कड़वा तेल नित नाक लगावें,
ताको नाक रोग मिट जावे।

Hemorrhoids Problems बवासीर की तकलीफ को दूर करने के लिए कहावत Health Quotes में काफी अच्छा उपाय बताया गया है:-

गाय मूत्र में हर्र लघु, दो तोला पिसवाय।
गुड़ संग प्रातः खाइये, बवासीर मिट जाये।
स्वास्थ्य उपयोगी कहावतें

महिलाओं की प्रदर समस्या को दूर करने के लियेः-

सूखी गुठली आम की,
लीजे भिंगी निकाल
चूर्ण फांक पी लीजिये,
प्रदर मिटे तत्काल।

तनाव से उत्पन्न सिर दर्द को दूर करने में लिये:-

घृत कपूर को लीजिये,
एक ही साथ मिलाएं
सिर माथे पर रगड़िये,
देवें दर्द मिटाये।

दाद-खाज फोड़ा फुंसी के लिये, काफी अच्छा उपचार कहावत Health Quotes में बताया गया है:-

अरहर दाल जलाय के, दधि में देय मिलाय।
पकी खाज पर लेपिये, देवे रोग मिटाय।

कहावतों Health Quotes में वनस्पतियों का काफी महत्व बताया गया है:-

जिनके घर नींबू मिर्च, और लगे अमरूद पपीता
पड़े न वो बीमार कभी, स्वास्थ्य दौड़ में वो है जीता।

दूसरा Health Quotes देखिएं:-

ग्यारह तुलसी पत्र जो, स्याह मिर्च के संग
जो मलेरिया इकतारा, मिटे सभी विकार
प्रतिदिन तुलसी बीज, जो पान संग नित खाय
रक्त धातु दोनांे बढ़े, नामर्दी मिट जाये।

ऐसे अनेक कहावतें है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में कारगर सिद्ध मानी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ